चतरा/रांची: झारखंड में ईडी, बंगाल टाइगर और गजराज की चर्चा तेजी से की जा रही है। सत्ता और राजनीतिक गलियारों में इनकी चर्चा 24 घंटे हो रही है। रांची में कई दिनों से ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन की तलाश में डेरा डाले हुए हैं। वहीं हजारीबाग के नेशनल पार्क इलाके में एक बंगाल टाइगर के दिखने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कई दशक के बाद हजारीबाग के अभ्यारण में बाघ होने की पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों ने की है। कैमरे के सामने बाघ के आने के बाद कुछ इससे सुखद बता रहे हैं तो कई गांव में भय और आतंक का माहौल है।
झारखंड का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले चतरा जिला में इन दोनों गजराजों की उपस्थिति से किसानों के चेहरे उड़े हुए हैं। टंडवा और सिमरिया के इलाके में हाथियों का झुंड का आतंक इन दिनों लगातार जारी है। अब तक कई दर्जन घरों और फसलों को वे निशाना बना चुके हैं। ऐसे में झारखंड में ईडी, बंगाल टाइगर और गजराज की दहाड़ की चर्चा होना लाजमी है।
जीतेंद्र व चेतन की रिपोर्ट