संतन कुमार | चतरा: आज से झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है। चतरा जिले में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 45 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 28 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी, जो 26 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर तक निषेधाज्ञा 144 लागू कर दिया गया है। परीक्षा देने वाले बच्चे सुबह सवा नौ बजे तक अपने-अपने सेंटर पहुंच जाएं। परीक्षा पौने दस बजे से आरंभ होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिस भी केंद्र से कदाचार की शिकायतें मिलेगी, उन केंद्राधीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए दंडाधिकारी व उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 16,485 एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 11,427 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों में केंद्राधीक्षक व प्रत्येक कक्ष में दो-दो वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।