द प्रेस क्लब चतरा में शोकसभा का आयोजन
झारखंड में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हरिनारायण सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
चतरा (संतन कुमार): झारखंड में पत्रकारिता के भीष्म पितामह माने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार व संपादक हरिनारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर द प्रेस क्लब चतरा के पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। जिला मुख्यालय के गंदौरी मंदिर के समीप जलछाजन परिसर स्थित द प्रेस क्लब के कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने झारखंड में पत्रकारिता में हरिनारायण सिंह के योगदान पर चर्चा की और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु और प्रवीण रस्तोगी ने कहा कि हरिनारायण सिंह आंचलिक पत्रकारों को जो राह दिखलाई है वह अद्वितीय है। पत्रकारों के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आज पूरा राज्य उनके आकस्मिक निधन पर मर्माहत है। द प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर द प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष परमानंद आर्य, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु, प्रवीण कुमार रस्तोगी, अभिमन्यु सिंह, संजय कुमार, फोटो जर्नलिस्ट रवि कुमार, अमित कुमार व उपस्थित थे। इसके अलावा शिक्षक मनोज कुमार, राजद के नगर अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, संवेदक संघ के अध्यक्ष शशिकांत सहाय ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।