झारखंड और बिहार के सीमांत अति नक्सल प्रभावित गड़िया और पथेल गांव में पहली बार गुंजेगी EVM की पीं पीं

नक्सल प्रभावित गड़िया, सिकिद और पथेल गांव में पहली बार बना बूथ, लोगों में उत्साह

डीसी और एसपी पहुंचे अतिनक्सल प्रभावित गड़िया अमकुदर गांव

मतदाताओं को किया जागरूक, 80 प्रतिशत पार का बुलंद किया नारा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण से मतदाताओं में दिखा उत्साह, 20 मई को वोट करेगा चतरा का लगा नारा

चतरा: झारखंड और बिहार के सीमाने में बसे कान्हाचट्टी प्रखंड के सुदरवर्ती उग्रवाद प्रभावित गड़िया अमकुदर गांव में जिले के वरीय पदाधिकारी का आगमन हुआ। डीसी एसपी समेत कई वरीय पदाधिकारी गांव पहुंचे और विकास का खाका तैयार किया।

साथ में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय, सीआरपीएफ 190 बाटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव के साथ अति नक्सल प्रभावित कान्हाचट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के गड़िया और पथेल, सिकिद, अमकुदर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पहुंचे। इसके अलावे बीके प्लस टू उच्च विद्यालय, तुलबुल, करमा, केन्दुवा सहोर, गड़िया बेंगो, सिकिद समेत अन्य बूथों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होने कहा 20 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन बूथ केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। आगे उन्होने सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं 85+ आयु वर्ग के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को बूथ केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गड़िया, सिकिद, अमकुदर, पथेल, धवैया सहित अन्य गांवों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल कार्यक्रम में मतदाओं को मत का अधिकार के बारें में जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलाया गया। उन्होने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मतदाओं से कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को चुनाव होना है। उस दिन आप जलपान करने से पहले मतदान किजिए। जो लोग अपने लोकसभा क्षेत्र से बाहर रह रहे है उन्हे भी उनके परिजन पर्व त्योहार जैसे अपने घर बुलाइए और अपने मत का प्रयोग करने बोलिए।

आगे उन्होने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कम प्रतिशत वोट किए थे। इस बार जिले के सभी मतदाताओं को अपना मत का प्रयोग शत प्रतिशत करना है। साथ ही उन्होने गड़िया, सिकिद बूथ स्तर के पदाधिकारी के अनुशंसा करते हुए कहा है जिले भर में जिन बूथ स्तर के पदाधिकारी द्वारा अच्छे कार्य किए गए है और ज्यादा से ज्यादा मतदाओं को जोड़ने का कार्य किया गया है वैसे बूथ स्तर के पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा झारखण्ड अलग होने के बाद पहली बार गड़िया, सिकिद और पथेल मतदान केन्द्र पर संबंधित गांव के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बताते चले कि इससे पूर्व इन तीन गांवों के मतदाताओं को 11 से 13 किलोमीटर दूरी तय कर मतदान करना पड़ता था। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप सभी मतदाता निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है। किसी के बहकावे में न आएं। उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कान्हाचट्टी प्रखण्ड सभागार में उपस्थित सभी बीएलओ, शिक्षक और मतदाताओं के साथ बैठक कर मत का अधिकार के बारें में बताया और सभी को मतदाता शपथ भी दिलाया गया। मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा संदीप सुमन, सभी पंचायत सेवक, जनसेवक व अन्य उपस्थित थे।

जीतेंद्र/चेतन की रिपोर्ट

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *