जवानों की कुर्बानी नहीं जाने देंगे बेकार, एक-एक कर लिया जाएगा बदला : डीजीपी

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने चतरा पहुंचे डीजीपी, आईजी व सीआरपीएफ कमांडेंट

पुलिस लाईन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद दोनों जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जीतेंद्र/चेतन

चतरा: चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने के बाद शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी संजय राव लाटकर, आईजी माईकल राज, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, डीआईजी सुनील भास्कर, सीआरपीएफ बोकारो जोन के डीआईजी बृजेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी चतरा के पुलिस लाईन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। इस मौके पर चतरा एसपी राकेश रंजन व डीसी अबु इमरान के आलावे जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। एक-एक करके सभी पदाधिकारियों ने शहीद सिकेन्द्र सिंह व सुकन राम को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर दोनों शहीद जवानों के परिजन भी मौजूद थे। डीजीपी ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात किया और परिजनों को सहायता राशि सौंपने के साथ परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

उग्रवादियों को कड़ा चेतावनी:

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने नक्सलियों को चेताते हुए कहा है कि नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में हमारे दो जाबांज जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस की टीम के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक-एक करके नक्शलियों से बदला लिया जाएगा।

टीपीसी के हरेंद्र गंझू के दस्ते की करतूत:

उल्लेखनीय है कि अफीम विनिष्टीकरण अभियान में निकली सदर थाना पुलिस की टीम पर सदर थाना और जोरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के वनभूमि मे लगे अफीम की खेती को नष्ट कर लौटने के क्रम में बैरियों-गम्हारतरी जंगल में पहले घात लगाए बैठे टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझु के दस्ते ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। घटना में दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए थे। जिसमें एक जवान की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रांची जाया गया। वहीं दो अन्य जवानों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इधर घटना के दूसरे दिन गुरुवार को सदर थाना और वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जंगलों में विशेष सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस के जवान दिन भर नक्सलियों की तलाश में जंगलों की टोह लेते रहे।

ये हुए शहीद व घायल:

अफीम के पौधे को नष्ट कर लौट रहे जोरी और चतरा सदर थाना पुलिस पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में पलामू निवासी सुकन राम और गया के वजीरगंज निवासी सिकंदर सिंह शहीद हो गए। सासाराम के आकाश सिंह, चाईबासा के कुर्थाबेरा निवासी संजय लुगुन और गिरिडीह के गरमपलानो निवासी कृष्ण लाल हजरा को गोली लगी है और गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल आकाश सिंह को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया। अन्य दो घायल जवान संजय लुगून और कृष्ण लाल हाजरा का इलाज चतरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *