छड़वा के समीप खुला फैमिली केयर हॉस्पिटल, मिलेगी आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं
उद्घाटन समारोह में चतरा और हजारीबाग के कई गणमान्य रहे उपस्थित
चतरा/हजारीबाग (संतन कुमार): रविवार को चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत रोमी पंचायत के छड़वा पेट्रोल पंप के समीप फैमिली केयर अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया गया। झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकार के सदस्य सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव एवं हजारीबाग झामुमो के मुख्य संयोजक संजीव कुमार बेदिया, कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी, पत्थलगडा जिप सदस्य रामा भगत, गौरव पटेल व अन्य के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजीव कुमार बेदिया ने कहा कि संचालक के द्वारा ग्रामीण परिवेश में अस्पताल खोलना सामाजिक जागरूकता का एक परिचय है। चिकित्सीय सुविधा के माध्यम से सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ प्राप्त हो। मंजू नंदिनी ने इस अवसर पर अस्पताल खोले जाने को लेकर कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस प्रकार के अस्पताल खोलकर ग्रामीणों को चिकित्सी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हासिल होगा।
अस्पताल के संचालक बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन उर्फ महेश दांगी और ताहिर हुसैन ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे अस्पताल में सभी प्रकार की आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 24 घंटे चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा चिकित्सीय परामर्श और चिकित्सा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा कहा कि आयुष्मान सेवा हमारे अस्पताल में उपलब्ध है।
इस मौके पर नावाडीह के पूर्व मुखिया मेघन दांगी, भाजपा नेता विजय दांगी, कांग्रेस नेता मंसूर आलम, हॉस्पिटल इंचार्ज अवधेश कुमार, एएनएम सविता कुमारी, विनोद कुमार, मुखिया अनवारूल हक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजा मोहम्मद, झामुमो नेता कमरुज्जमा, आफताब आलम, जहीर खान, मुख्तार अंसारी, इसराफिल अंसारी सहित चतरा और हजारीबाग के कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।