चिटफंड में पैसा डबल करने का लालच, लाखों की ठगी की और हो गया फरार, पुलिस की आया गिरफ्त में

पैसे डबल करने व लाखों के ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

चिटफंड कंपनी ओम ट्रेडिंग में चतरा और हजारीबाग के दर्जनों लोगों का पैसा डूबा, दो करोड़ की हुई है ठगी

पैसे डबल करने का लालच देकर लाखो की ठगी करने के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। चिटफंड कंपनी ओम ट्रेडिंग में पैसै डबल करने के नाम पर पत्थलगडा से कई लोगों से ठगी की गई है। पैसे ठगी कर आरोपी काफी अरसे से फरार है।

संतन | चतरा: शनिवार को पत्थलगडा पुलिस ने लाखों के ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शैलेंद्र कुमार दांगी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सुधीर ठाकुर ने कुब्बा निवासी शैलेंद्र कुमार दांगी के ऊपर लाखों रुपए का ठगी करने का आरोप लगाया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। सुधीर कुमार ने बताया कि नन बैंकिंग चिटफंड कंपनी ओम ट्रेडिंग में पैसे डबल करने के नाम पर शैलेंद्र कुमार ने उससे 16 लाख रुपए खाता में लिए थे। निर्धारित जाने के बाद भी पैसे डबल नहीं हुआ। यहां तक की मूलधन भी नहीं लौटा। मजबूरन इसकी शिकायत पुलिस से की गई। उसने बताया जाता है कि आरोपी हजारीबाग निवासी संजय प्रजापति के साथ मिलकर पत्थलगडा, गिद्धौर, सिमरिया समेत हजारीबाग और चतरा से से लगभग 2 करोड रुपए की ठगी की है। पैसे डबल करने के लालच देकर उन्होंने कई लोगों को लूटने काम का काम किया। काफी अरसा बीत जाने के बाद बगैर पैसे लौटाए सभी फरार हो गए। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शैलेंद्र कुमार को पत्थलगड़ा के रामपुर चौक से गिरफ्तार किया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *