चतरा: चतरा लोकसभा के चर्चित चेहरा योगेंद्र योगी वैवाहिक बंधन में बढ़ गए हैं। राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल भद्रकाली मंदिर में उन्होंने मोनिका के साथ सात फेरे लिए। वैवाहिक समारोह में वर-वधू के परिजन, रिश्तेदार समेत झारखंड, दिल्ली व अन्य स्थानों से कई चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक चेहरा, पत्रकार समेत कई गणमान्य गवाह बने। योगेंद्र योगी की पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता और कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में रही है।
वे पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। इन दिनों रांची हाई कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। पितीज इटखोरी निवासी योगेंद्र योगी के 2019 के चुनावी कैंपेन में मशहूर एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने क्षेत्र में कैंपेनिंग किया था। वैवाहिक समारोह में चतरा जिले के कई चर्चित चेहरा भाग लिए और नव दंपति को वैवाहिक बंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी।