चतरा: चतरा लोक सभा निर्वाचन के नामांकन के तीसरे दिन महागठबंधन के प्रत्याशी के एन त्रिपाठी समेत पांच लोगों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के समक्ष पांच लोगों ने नामांकन कराए और अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 26 लोगों ने नाम निर्देशन प्रपत्र क्रय किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झामुमो नेता मनोज चंद्रा व अन्य के साथ समाहरणालय पहुंचे और नामांकन कराया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुमित यादव, इटखोरी निवासी डॉक्टर सीताराम सिंह, दर्शन गंझू और संजय कुमार सनेही ने भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। नामांकन कार्यक्रम को लेकर आज जिला मुख्यालय में दिनभर गहमागहमी रही। शांतिपूर्वक नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।