चतरा प्रेस क्लब के चुनाव से पहले चलाया जाएगा सदस्यता अभियान, पत्रकारों की बैठक में लिया गया निर्णय
सात सदस्यीय सदस्यता समीक्षा समिति का हुआ गठन
चतरा : चतरा प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। क्लब के गठन को लेकर पत्रकारों में विशेष उत्सुकता देखी जा रही है। प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर बुधवार को जिला जनसूचना संपर्क कार्यालय परिसर में पत्रकारों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर धीरेंद्र ने की। बैठक में चतरा प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर बनाए गए बायोलॉज में आवश्यक संशोधन करते हुए चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई। इसके लिए सर्वसम्मति से 8 से 15 फरवरी के बीच सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान के लिए बनाए गए तदर्थ कमेटी के सदस्य जिला जन सूचना संपर्क कार्यालय में कार्यालय अवधि के दौरान सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक उपस्थित रहकर जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय से आने वाले पत्रकारों को सदस्य बनने के लिए सदस्यता प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे। सर्वसम्मति से सदस्यता प्रपत्र के लिए 500 शुल्क निर्धारित किया गया।
इसके बाद बैठक में सदस्यता समीक्षा समिति का गठन किया गया। यह कमेटी पत्रकारों के सदस्यता फार्म का अवलोकन कर क्लब के सदस्य के रूप में नामित करेगी। कमेटी में नौशाद आलम, जुलकर नैन, ठाकुर धीरेंद्र, सूर्यकांत कमल, सुनील कश्यप, जितेंद्र तिवारी व चंद्रेश शर्मा को शामिल किया गया। सदस्यता समीक्षा समिति सदस्य बनने के लिए प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी करेगी। 15 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाने के बाद तदर्थ कमेटी 17 फरवरी को सदस्यता के लिए आए प्रपत्र व शुल्क सदस्यता समीक्षा समिति को सुपुर्द कर देगा। अगली बैठक 17 फरवरी को आयोजित की गई है। इस दिन चुनाव से संबंधित आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।