संतन कुमार | पत्थलगडा(चतरा) : प्रखंड मुख्यालय पत्थलगड़ा में संचालित अग्रणी कोचिंग संस्थान चंद्रयान क्लासेस सोमवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के बीच प्री बोर्ड परीक्षा ली गई। परीक्षा के बाद रिजल्ट प्रकाशित की गई। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बेहतर अंक मिले किसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा ली गई। अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया गया। परीक्षा में प्रथम स्थान मानसी कुमारी 474, द्वितीय स्थान स्वेता कुमारी 456, तृतीय स्थान रोशन कुमार को 455 अंक मिले। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से संचालित किया गया। इस मौके पर पत्रकार जितेंद्र तिवारी, संस्थान के शिक्षक सुधीर कुमार, कृष्णा सर, पिंटू सर, प्रवीण सर, गुलशन सर, सुमित सर व अन्य उपस्थित थे।