ग्रामीणों ने सिमरिया विधायक किशुन दास के प्रति जताया आभार
चतरा (जीतेंद्र/संतन) : झारखंड सरकार ने चतरा जिले के पत्थलगडा प्रखंड के सिंघानी पंचायत अंतर्गत परसोनिया नदी पर पुल निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पुल पुलिया योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के तहत परसोनिया नदी पर पुल निर्माण के लिए 54086200 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के अनुशंसा पर सरकार के सचिव के श्रीनिवासन ने पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से योजना का क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा को बनाया है। परसोनिया नदी पर पुल बनाने के लिए यहां के ग्रामीण वर्षों से संघर्षरत थे। पुल निर्माण के लिए कई बड़े नेताओं, मंत्री, सांसद, विधायक समेत अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। अब स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीण वासुदेव दांगी ने बताया कि इस पुल के निर्माण हो जाने से पत्थलगडा के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित मेराल, नोनगांव और सिंघानी पंचायत के कई गांव आपस में जुड़ेंगे। साथ ही सिमरिया प्रखंड के भी कई गांवों का आवागमन सुगम होगा।