11 फरवरी को ब्राह्मण समाज का होगा जिला स्तरीय सम्मेलन
चेतन पांडेय | चतरा: झारखंड के चतरा और हजारीबाग जिले के सीमाने स्थित पर्यटन स्थल बलबल में चतरा जिला के कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के जिला प्रतिनिधियों ने दौरा किया। जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव राजन पांडेय व अन्य बलबल पहुंचकर जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। 11 फरवरी को होने वाला महासम्मेलन कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक समेत कई गणमान्य भाग लेंगे। चतरा जिला से सभी प्रखंडों के अधिकारियों के साथ सैकड़ो लोग महा सम्मेलन में शिरकत करेंगे।