चतरा: खेल मैदान के विकास को लेकर ग्रामीण मुखर होने लगे हैं। गुरुवार को प्रखंड के तेतरिया धर्मशाला परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई। समाजसेवी ज्ञानी राम दांगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लेंबोईया और तेतरिया गांव के लोग शामिल हुए।
इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि लेंबोईया और तेतरिया गांव के सीमाने में ग्रामीणों ने श्रमदान और आपसी सहयोग से खेल मैदान का निर्माण किया है। अभी मैदान में कई कार्य किए जाने हैं। मैदान के सुदृढ़ीकरण और स्टेडियम बनने पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखें। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के किनारे खाता संख्या143 इतना प्लॉट 859 रकबा 11.25 मध्ये तीन एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। एक साल पहले मिट्टी भराई और समतलीकरण किया गया। उक्त भूभाग में किसी का दावा दखल नहीं है। ग्रामीणों ने सरकार से उक्त भूभाग में स्टेडियम बनाने की मांग रखी है।
ग्रामीणों ने बताया कि 2014 में भी गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक चरण बैठा व अन्य गणमान्य के द्वारा यहां खेल मैदान बनाने का आधारशिला रखी गई थी। हाल के दिनों में एक परिवार के द्वारा उक्त जमीन पर दावा किया गया जबकि उनके पास कोई भी जमीन से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार से जांचोंपरांत यहां स्टेडियम बनाने की मांग रखी है। लोगों ने बताया कि दोनों गांव में बच्चों के लिए कोई भी खेल का मैदान नहीं है। ऐसे में यह आपसी श्रमदान से खेल मैदान को एक आकार दिया गया है। इसमें अगर विकास का कार्य होता है तो युवाओं और स्कूली बच्चों को फायदा होगा।