चंडीगढ़: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस व मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने वाली कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया है। इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ रही है। कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईसीएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि महिला ने उन्हें गाली भी दी गई है। कॉन्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। घटना के बाद आये एक विडियो में सुखविंदर ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना के एक बयान से वह आहत थी। कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, ‘आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एक महिला जवान ने साइड से आकर मुझे चेहरे पर हिट कर दिया। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।’ थप्पड़ जड़ने वाली महिला सुरक्षा कर्मी ने कहा कि किसान आंदोलन में इसकी मां भी धरने पर बैठी थी। महिलाओं को लेकर कंगना ने जो बयान दिया था इससे वह काफी आहत थी।