एनटीपीसी के सीएमडी से मिले सांसद व विधायक
डेस्क: झारखंड में बनकर तैयार एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा पावर प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाने को लेकर सांसद सुनील कुमार सिंह व विधायक किसुन कुमार दास ने संयुक्त पहल किया है। सांसद व विधायक ने एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह से मुलाकत कर पावर प्लांट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने का मांग किया है। साथ ही टंडवा क्षेत्र के विकास को लेकर सीएमडी को एक मांग पत्र भी को सौपा। जिसमें टंडवा के छ: गावों में सोलर सिस्टम से 24 घंटे बिजली, पूरे टंडवा प्रखण्ड के सभी चौक-चौराहों में हाई मास्क लाइट लगाने, फ्लाई ऐश की प्रदूषण मुक्त ढुलाई आदि मांग शामिल है। विधायक श्री दास ने कहा कि एनटीपीसी पावर प्लांट 24 घंटे जगमग रहता है। वहीं ग्रामीण अंधेरे में रहते हैं। कहा कि एनटीपीसी ऐसी व्यवस्था करे कि गांवों में सोलर सिस्टम से 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सके। साथ ही यूनियन सीएमडी का ध्यान स्थानीय लोगो को रोजगार देने की ओर केंद्रित किया। कहा कि अभी भी पावर प्लांट में बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। जिससे स्थानीय रोजगार से वंचित हो रहे है। श्री दास ने अविलंब अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय लोगो को रोजगार पर रखने का मांग किया।