हजारीबाग/चतरा (झारखंड) । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने करोड़ों के ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी तस्कर चतरा जिले के हैं। जिनका आपराधिक इतिहास पुराना है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और झारखंड के हजारीबाग पुलिस ने सभी तस्करों को प्रतिबंधित नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पकड़ा है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश की टीम ने हजारीबाग के कोरा थाना को सूचना दी कि गुप्तचर के जरिए सूचना प्राप्त हो रही है कि हजारीबाग शहर के आसपास NH 33 पर ब्राउन शुगर का कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा के विक्रय किए जाने की सूचना है। हजारीबाग एसपी के द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया और संयुक्त अभियान में 4 किलो से अधिक ब्राउन शुगर, एक स्विफ्ट कार, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल को बरामद किया गया है। 6 नशे के सौदागरों को भी टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि लोग एकांत जंगल में ब्राउन शुगर बनाते हैं और उच्च दामों पर बेचते हैं। उक्त व्यक्तियों के द्वारा पत्थलगडा से अफीम की खरीदारी कर जंगल में ब्राउन शुगर बनाया जा रहा था। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आकी गई है। कोर्रा थाना कांड संख्या 120/24 में मामला दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार तस्करों में से कुछ तस्करों का इतिहास तस्करी में पुराना है और वे जेल से लौटे हुए हैं। गिरफ्तार तस्करों में मोहम्मद खालिद पिता मोहम्मद यूनुस पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र ग्राम बरवाडीह, मोहम्मद नुरुल्लाह पिता जसमुद्दीन आजाद मोहल्ला चतरा, बलराम कुमार पिता शंकर दांगी गेंडवा तपसा सिमरिया, सुरेश दांगी पिता इंद्र देवता लोवागड़ा चतरा, विजय कुमार दांगी पिता विशेश्वर दांगी ग्राम बरवाडीह थाना पत्थलगडा और मोहम्मद सलाउद्दीन पिता मोहम्मद रऊफ बरवाडीह थाना पत्थलगडा जिला चतरा शामिल हैं। छापामारी दल में कोर्रा थाना पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जिला बाराबंकी यूपी की टीम शामिल थी।