इन्द्र और इन्द्रायन का नृत्य, झमाझम बारिश, कोमल हाथों से अर्चन और अवतरित हुई मां शारदा

धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी, जगह-जगह हुई मां सरस्वती की आराधना

आंधी-तुफान और बेमौसम बारिश पर भारी पड़ा आस्था, पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धा की भीड़

चेतन पाण्डेय

चतरा/पत्थलगडा : ऋतु राज बसंत के शुभ आगमन का, दिव्य स्वागत का, हार्दिक अभिनंदन का महापर्व बसंत पंचमी पर झमाझम बारिश के साथ इन्द्र और इन्द्रायन का नृत्य के बीच ज्ञान, विज्ञान, कला और संगीत की अधिष्ठात्री शक्ति मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर लोग निहाल हुए। उछलती -कुदती और झमाझम बरसती वर्षा के बीच छात्र-छात्राओं ने अपने कोमल हाथ जोड़कर जब अर्चन किया तो चहूं ओर मां शारदा की पूजा से श्रद्धा और आस्था के भक्ति बहने लगी।

दिनभर मां सरस्वती की पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। पूजा पंडालों में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती रही। पुरे जिले में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। सबसे अधिक भीड़ पत्थलगडा के पूजा पंडालों में दिखा। यहां खराब मौसम पर आस्था भारी रहा। खराब मौसम के बावजूद पूजा पंडालों एवं शैक्षणिक संस्थानों में मां शारदे की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की थी।

शांतिपूर्ण माहौल में पत्थलगड़ा के सभी गांवों में मां शारदे की पूजा-अर्चना व आराधना की जा रही है। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। रुक-रुक के हो रही बारिश, उमड़ते-घुमड़ते बादल, धूंध औ ठंड के कारण कई स्थानों में देरी से पूजा अर्चना शुरू हुई। बारिश थमते ही सभी स्थानों में भक्ति का माहौल दिखा। पूजा पंडालों से वैदिक मंत्रोच्चारण व भक्ति गानों की गूंज सुनाई दे रही है। इस बार पत्थलगडा में कई स्थानों में भव्य, आकर्षक और विशाल पूजा पंडाल बनाए गए हैं। पूजा पंडालों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे हैं। लेंबोईया, तेतरिया और सिंघानी में इस बार व्यापक स्तर पर पूजा का आयोजन किया गया है।

यहां विशाल पूजा पंडाल बनाए गए हैं। तेतरिया में 71 फीट ऊंचा पूजा पंडाल बनाया गया है। यहां अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है। इसके साथ ही यहां रामचरित्र मानस की कई सजीव झांकियां भी प्रस्तुत की गई है। लेंबोईया में मिस्त्र के पिरामिड के आधार पर पंडाल बनाया गया है। बरवाडीह, सिंघानी, दुम्बी, बेलहर, नावाडीह, चौथा, खैरा, नोनगांव व अन्य स्थानों पर पंडाल स्थापित कर माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही है। विभिन्न कालेजों और शैक्षणिक संस्थानों में भी श्रद्धापूर्वक मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पत्थलगड़ा में इस बार विभिन्न गांव के पूजा पंडालों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। दिनभर पत्थलगडा पुलिस कई गांवों में फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।

फ्लैग मार्च, दिन भर अलर्ट रही पुलिस

पत्थलगडा : सिंघानी गांव में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने दंडाधिकारियों की उपस्थिति में संपूर्ण गांव में मार्च किया। यहां शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा का आयोजन हो रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी और थाना प्रभारी सचिन कुमार दास स्वयं शांति की विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp
error: Content is protected !!