आईआरबी ने की पहल, विद्यार्थियों को किया जागरूक

भारतीय रिजर्व बैंक ने चलाया वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम

संतन कुमार | चतरा: भारतीय रिजर्व बैंक रांची के द्वारा प्लस टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड़ा व प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर में वाद विवाद के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षर किया गया। आरबीआई के तापस मेहता ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के तहत इस बार का थीम “करो सही शुरुआत बनो वित्तीय स्मार्ट” कार्यक्रम की जानकारी दिया। छात्र-छात्राओं के लिए बैंकिंग किस तरह से मददगार साबित होता है जैसे सेविंग के फायदे शिक्षा लोन के जानकारी तथा इंटरनेट के जमाने में फ्रॉड से कैसे बचा जाए इस प्रकार की जानकारी देकर उन्होंने वित्तीय साक्षर किया। मौके पर उपस्थित एलडीएम देवदत्त शर्मा ने बताया की बैंक आप सब विद्यार्थियों का हर संभव मदद करने की वादा करती है।

साथ ही साथ उन्होंने बताया एजुकेशन लोन में 4 लाख तक में कोई कोलेस्ट्रॉल नहीं लिया जाता है। विद्या लक्ष्मी पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी। मौके पर मोनीवाईज के ट्रेनर पवन रजक व पिंटू कु वर्मा, जनता उच्च विद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार, राजकुमार सिंह, अमित दुबे, सकलदेव राणा व अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *