जगरनाथी में महायज्ञ को लेकर आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा, तैयारी पूरी

कथा प्रवचन के लिए हरिद्वार और अयोध्या से पहुंच रहे हैं संत
चतरा : पत्थलगडा और सिमरिया प्रखंड के सीमाने में स्थित जगरनाथी डमौल में आगामी श्री श्री 108 श्री शिव-हनुमंत मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर 21 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। बुद्ध नदी के बासुदेव मठ से भव्य कलश यात्रा के साथ इस महायज्ञ का श्री गणेश होगा। आचार्य पंडित संदीप शर्मा के नेतृत्व में आज प्रायश्चित कर्म पूजन एव मंगल स्नान का अनुष्ठान हुआ। सोमवार प्रातः कलश यात्रा के बाद पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश का आयोजन होगा। 22 अप्रैल को अग्नि स्थापना, मंडल पूजन, स्तंभ पूजन, द्वार पूजन एवं प्रतिमाओं का जलाधिवास कराए जाएंगे। 23 अप्रैल को अन्नाधिवास के महाआरती का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को नगर भ्रमण और फलाधिवास समेत अन्य अधिवास होंगे। जबकि 25 अप्रैल को प्रतिमाओं का प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हवन व महायज्ञ का पूर्णाहुति होगी। महायज्ञ को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। यज्ञ मंडप का निर्माण से लेकर पूरे गांव को साफ सुथरा किए जा रहे हैं।

महायज्ञ समिति से जुड़े अखिलेश कुमार, महादेव साव, लखन साव, बिरबल प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, रामावतार प्रजापति, जीतेंद्र साव, प्रकाश प्रजापति, चरकू साव, हीरालाल साव व अन्य ने बताया कि यहां प्रत्येक दिन पूजा पाठ के साथ संध्या में महा आरती, प्रवचन और भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। आच्रार्य संदीप शर्मा ने बताया कि महायज्ञ में प्रवचन के लिए हरिद्वार से पूज्य प्रेमा देवी मधु श्री उपाध्याय, अयोध्या धाम से मोनी बाबा श्री अवधेशदास जी महाराज व अन्य संतों का भी आगमन हो रहा है।
फोटो: